इंग्लॅण्ड के एक प्रसिद्ध पहलवान थे l एक दिन वह अभ्यास कर के लौट रहे थे कि एक व्यक्ति ने उन पर थूक दिया l पहलवान बिलकुल शांत रहे , उन्होंने शांत भाव से अपना चेहरा साफ कर लिया l उनके प्रशंसकों को बहुत क्रोध आया , वे बदला लेने के पक्ष में थे l एक प्रशंसक ने उनसे कहा ---- " एक आदमी आप पर थूक जाए और हम चुप रहें ? " पहलवान बोले ---- " मित्र ! आपने देखा नहीं कि वह व्यक्ति जिसने थूका था , कितना दुबला -पतला था l मैं चाहता तो उसे एक घूंसा मार सकता था l क्या वह उसे सह पाता ? बलवान होने का यह अर्थ नहीं कि दुर्बलों को सताया जाए l " प्रशंसक ने कहा --- " आप सच में सच्चे वीर व बहादुर हैं l मैं आपके सद्गुणों को नमन करता हूँ l "