12 December 2025
WISDOM -----
महान दार्शनिक संत अगस्तीन के पास एक जिज्ञासु पहुंचा l उसे अपने जीवन के सत्य को समझने की बहुत जिज्ञासा थी l उसने संत से कहा -- आप मुझे बहुत कुछ कहने -समझाने की बजाय , केवल एक शब्द में उपदेश दें l संत अगस्तीन उसकी ओर देख रहे थे , वह व्यक्ति उनसे कहे जा रहा था कि आप मुझे बहुत आज्ञाएँ न देना , क्योंकि मैं भूल जाऊँगा l आप तो मुझे एक शब्द में ही सार की बात बता दें l मैंने शास्त्रों को भी नहीं पढ़ा है और न ही पढ़ने की इच्छा है l संत अगस्तीन मुस्कराते हुए बोले ---- " तुम्हारे लिए वह एक शब्द है ' प्रेम ' l पर यह तथ्य ध्यान रखना कि प्रेम वही कर सकते हैं , जिन्होंने स्वार्थ , वासना और अहंता की क्षुद्रता का पूरी तरह से त्याग कर दिया है l यदि तुम सचमुच ही प्रेम कर सको , तो शेष सब अपने आप ही हो जायेगा l "
Subscribe to:
Comments (Atom)