पं . श्रीराम शर्मा आचार्य जी लिखते हैं ---- " मनुष्य की अंतरात्मा उसे ऊँचा उठने के लिए कहती है लेकिन सिर पर लदी दोष दुर्गुणों की भारी चट्टानें और दुष्प्रवृत्तियों उसे नीचे गिरने को बाधित करती हैं l स्वार्थ सिद्धि की ललक उसकी बुद्धि को भ्रमित कर देती है l वह लाभ को हानि और हानि को लाभ समझता है l आचार्य श्री कहते हैं ----- ' भूल समझ आने पर उलटे पैरों लौट आने में कोई बुराई नहीं है l मकड़ी अपने लिए अपना जाल स्वयं बुनती है l उसे कभी -कभी बंधन समझती है तो रोती - कलपती भी है , किन्तु जब भी वस्तुस्थिति की अनुभूति होती है तो वह समूचे मकड़जाल को समेटकर उसे गोली बना लेती है और पेट में निगल जाती है और अनुभव करती है कि सारे बंधन कट गए और वेदनाएं सदा -सदा के लिए समाप्त हो गईं l इसी तरह मनुष्य भी अपने स्तर की दुनिया अपने हाथों रचता है , वही अपने हाथों गिरने के लिए खाई खोदता है l वह चाहे तो उठने के लिए समतल सीढ़ियों वाली मीनार भी चुन सकता है l "
2 December 2025
WISDOM ----
वैष्णव सम्प्रदाय के आचार्य संत रामानुज को गुरु मन्त्र देते हुए उनके गुरु ने सावधान किया कि --'मन्त्र को गोपनीय रखना l संत रामानुज मन्त्र जप के साथ ही यह विचार करने लगे --यह अमोघ मन्त्र मृत्युलोक की संजीवनी है , यह जन -जन की मुक्ति का साधन बन सकता है , तो गुप्त क्यों रहे ? उन्होंने गुरु की अवज्ञा कर के वह मन्त्र सभी को बता दिया l एक स्थान पर गुरु ने अपने शिष्य को सामूहिक पाठ करते हुए सुना तो वे क्रुद्ध हो गए और बोले ---" रामानुज , तूने गोपनीय मन्त्र को प्रकट कर पाप अर्जित किया है l तो नरकगामी होगा l " रामानुज ने गुरु के चरण पकड़ लिए और पूछा --- " देव ! मैंने जिन्हें मन्त्र बताया , क्या वे भी नरकगामी होंगे ? " गुरु ने कहा ---- " नहीं ये तो मृत्युलोक के आवागमन से मुक्त हो जाएंगे l उन्हें तो पुण्य लाभ ही होगा l " रामानुज के मुख -मंडल पर संतोष की आभा चमक उठी " यदि इतने लोग मन्त्र के प्रभाव से मोक्ष प्राप्त करेंगे