सिकंदरिया का राजा टालेमी , यूक्लिड से ज्यामिति सीख रहा था , किन्तु यह कठिन विद्या उसके पल्ले ही नहीं पड़ रही थी l एक दिन टालेमी अपना धैर्य खो बैठा l उसने अपने गुरु से पूछा ---- " क्या ज्यामिति सीखने का कोई सरल मार्ग नहीं है ? " यूक्लिड ने गंभीरता से कहा --- " राजन ! आपके राज्य में जनसाधारण और अभिजात वर्ग के लिए पृथक मार्ग हो सकते हैं , किन्तु ज्ञान का मार्ग सबके लिए एक सा ही है l इसमें अभिजात वर्ग के लिए कोई राजमार्ग नहीं है l " यह बात टालेमी को समझ में आ गई l फिर इसके बाद टालेमी ज्यामिति सीखने के लिए कठोर परिश्रम करने लगा l
No comments:
Post a Comment