मानव जीवन अनेक समस्याओं से घिरा हुआ है l अमीर हों या गरीब कठिनाइयाँ सभी के जीवन में है , उनके रूप भिन्न -भिन्न हैं l समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलता और अनेक लोगों के जीवन में ऐसा भी होता है कि एक ही तरह की समस्या निश्चित समय बाद बार -बार आती है l हम समझ नहीं पाते कि हमारे भाग्य में ऐसा क्या है कि एक ही तरह की समस्या बार -बार आ रही है , किसी तरह पीछा ही नहीं छूट रहा l सब उपाय कर लिए लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं मिला l ये समस्याएं हमारे व्यापार , व्यवसाय , स्वास्थ्य , वैवाहिक जीवन , विभिन्न रिश्तों से संबंधित होती हैं l हमारा जीवन इन सब में उलझा हुआ है l जब मन बहुत परेशान होता है तब हम सोचते हैं कि हमारे जीवन में ऐसा क्यों हुआ ? आखिर क्यों ? ऐसे सभी अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर यूनिवर्स में हैं l हमारे जीवन की प्रत्येक क्रिया , प्रत्येक श्वास का उत्तर यूनिवर्स में है जिन्हें हम ' TAROT CARDS ' की मदद से मालूम कर सकते हैं l आप भी अपने जीवन के ऐसे अनसुलझे प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए ' TAROT CARDS READER ' ANJALI से संपर्क कर सकते हैं l यह एक ईश्वरीय विद्या है , हम ईश्वर की कृपा से ही समस्या के पीछे छुपे सत्य को समझ सकते हैं l मेरा WHATS APP NO . है --- 9425142092 समय 2 PM - 4 PM