17 January 2013

अष्ट भुजा दुर्गा की आठ भुजाएं शक्ति के आठ साधन हैं -1.स्वास्थ्य ,2.विद्दा 3.धन 4.व्यवस्था 5.संगठन 6.यश 7.शौर्य 8.सत्य ।इन शक्तियों में से जिसके पास जितना भाग होगा वह उतना ही शक्तिवान समझा जायेगा ।प्रकृति का ,मनुष्यों का ,रोगों का ,शैतान का आक्रमण अपने ऊपर न हो इसको रोकने का एकमात्र तरीका यह है कि हम अपने शारीरिक ,बौद्धिक ,आत्मिक बल को इतना बढ़ा लें कि उसे देखते ही आक्रमणकारी पश्त हो जाये ।सबलता एक मजबूत किला है जिसे देखकर शत्रुओं के मनसूबे धूल में मिल जाते हैं ।

No comments:

Post a Comment