जानसन नामक एक सज्जन अपने उत्साहित कर देने वाले भाषणों के कारण जाने जाते थे l एक बार ब्रिटेन के एक कसबे में उनका भाषण होने वाला था l उन्हें लेने के लिए एक व्यक्ति कार से स्टेशन आया l कार में बैठकर उसने एक भारी कपड़ा अपने सिर पर बाँध लिया l कार चलाते -चलाते वह बार -बार अपना सिर खिड़की के आगे कर लेता l जानसन ने उससे ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने कहा ---- "खिड़की का शीशा खराब है l आपको ठंडी हवा से बचाने के लिए ऐसा कर रहा हूँ l " जानसन ने उससे कहा ---- " मेरे लिए इतना कष्ट उठाने की आवश्यकता तुम्हे नहीं है l " वह बोला ----- " आपके लिए कष्ट उठाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है l किसी समय मैं भिखारी था l एक दिन मैंने आपका उद्बोधन सुना और उससे इतना प्रेरित हुआ कि मेरा जीवन बदल गया l आज मैं जो कुछ भी हूँ , आपके कारण हूँ l " शब्द यदि प्रेरणादायक हों तो मनुष्य को नवजीवन दे सकते हैं l
No comments:
Post a Comment