जीवन का एक महत्वपूर्ण नियम है ---- कृतज्ञता l कृतज्ञता का अर्थ है -- धन्यवाद देना l कृतज्ञ होने का भाव व्यक्ति को विनम्र बनाता है l ऐसा व्यक्ति अपने उपलब्ध साधनों के लिए ईश्वर का कृतज्ञ होता है l इतिहास में बहुत से महान व्यक्ति हुए हैं , जिन्होंने जीवन में अकल्पनीय उपलब्धियां हासिल कीं l परन्तु उनका श्रेय स्वयं न लेते हुए परमात्मा के प्रति कृतज्ञ रहे l यही गुण उन्हें महापुरुषों की श्रेणी में ला कर खड़ा करता है l
No comments:
Post a Comment