सफलता के लिए अनुकूल परिस्थितियों की राह नहीं देखी जाती । संकल्प शक्ति को जगाया , उभारा और विकसित किया जाता है । आशातीत सफलता जीवन के हर क्षेत्र में प्राप्त करने का एक ही राजमार्ग है ---- प्रतिकूलताओं से टकराना , अन्दर छिपी सामर्थ्य को उभारना ।
Very much True.
ReplyDelete