प्रसिद्ध मानव व्यवहार विशेषज्ञ ग्रेस फ्लेमिंग , आत्म विश्वास को सफलता की कुंजी मानते हैं l अपनी पुस्तक ' बिल्डिंग सेल्फ कॉन्फिडेंस ' में उन्होंने कहा है ---- " यदि मनुष्य अपना आत्म विश्वास बढ़ाना चाहता है तो सबसे पहले वह अपनी कमजोरियों को पहचाने तथा उन्हें दूर करने की खुद में शक्ति पैदा करे l ये कमजोरियाँ हमारे व्यक्तित्व में किसी भी प्रकार की हो सकती हैं ---- जैसे हमारा ख़राब स्वास्थ्य , रूप - रंग , पारिवारिक पृष्ठभूमि , रहन - सहन , वजन , गुण , बुरी आदत अथवा गरीबी आदि l हमें अपनी कमजोरियों की तह में जाकर इनके कारगर समाधान ढूंढ़ने चाहिए l अपनी इन कमजोरियों का मुकाबला करने में सबसे पहले हमें डर लगेगा , लेकिन इस डर को दूर कर के ही हम अपनी कमजोरियों को दूर कर सकेंगे और अपने आत्म विश्वास को बढ़ा सकेंगे l "
पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी लिखते हैं --- ' कमजोरियों को जानना ही जरुरी नहीं है , बल्कि इनके भीतर शक्ति को तलाशना भी आवश्यक है l हर व्यक्ति दुर्लभ प्रतिभा को लेकर संसार में आता है l उस नैसर्गिक प्रतिभा से आत्म विश्वास की पूंजी में विस्तार संभव है l '
No comments:
Post a Comment