भारत की आजादी में पत्रकारिता का महान योगदान है l पत्रकारों की आग्नेय भाषा ने जन - जन में वैचारिक चेतना जगाने का कार्य किया l विलियम वोल्ट्स प्रथम व्यापारी था , जिसने 1764 में प्रथम विज्ञापन प्रसारित किया कि ईस्ट इंडिया कंपनी की गतिविधियों से जन सामान्य को अवगत कराने के लिए वह पत्र निकलना चाहता है किन्तु कंपनी ने इसे अपने विरुद्ध विद्रोह का षड्यंत्र पाकर उसे देश से निर्वासित कर इंग्लैण्ड वापस भेज दिया l उसके बाद आगस्ट्स हिक्की ने 1780 में ' बंगाल गजट ' एवं पहला अख़बार निकाला , इसे हिक्की गजट के नाम से खूब लोकप्रियता मिली l भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने इस अख़बार को अपनी और अपनी सत्ता का घोर निंदक घोषित किया और आगस्ट्स को देशद्रोह के झूठे आरोप में जेल भेज दिया l भारत में पत्रकारिता के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 1799 में लार्ड वेलेस्ली ने सबसे पहले प्रेस एक्ट लागू किया l 1 857 के बाद अंग्रेजों का दमन चक्र और भी बढ़ गया तब अनेकों देशभक्तों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता द्वारा जनता को जागरूक किया l उस समय पत्रकारों के सामने उज्जवल आदर्श था , वे सभी स्वहित नहीं , राष्ट्र के लिए समर्पित थे l उनका यही जज्बा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का मुख्य आधार बना l
No comments:
Post a Comment