भगवान बुद्ध अपने ज्ञान का प्रकाश संसार को दे रहे थे, अनेक लोगों का आध्यात्मिक कायाकल्प हो चुका था | एक दिन तथागत घूमते हुए एक सेठ के यहाँ पहुंचे । वह तथागत के ज्ञान और प्रभाव की प्रशंसा सुन चुका था । उसे आशा थी कि उनका आशीर्वाद पाकर उसकी मुक्ति हो जायेगी ।
सेठ ने बड़े प्रेम से खीर बनवाई और तथागत के कमंडलु में देने लगा । किंतु आश्चर्य ! उसने देखा कमंडलु में तो गोबर भरा है । इतनी अच्छी खीर उस कमंडलु में कैसे रखी जाये जिसमे गंदगी भरी हो ?
उसने कमंडलु उठाया, उसको अच्छी तरह साफ किया , तत्पश्चात उसमे खीर रखी और तथागत से बोला--" भगवान ! कहीं भिक्षा हेतु पधारा करें तो अपना पात्र साफ करके ही लाया करें । गंदगी भरे पात्र से तो आहार की पवित्रता नष्ट हो जायेगी । "
तथागत शांत भाव से बोले-" वत्स ! भविष्य में जब कभी भी आऊँगा , कमंडलु साफ करके ही लाया करूँगा, पर तुम भी तो अपना कमंडलु साफ रखा करो । "
सेठ ने आश्चर्य भरे शब्दों में पूछा--" भगवन ! कौन सा कमंडलु । "
तथागत बोले--" यह तनरूपी कमंडलु । मन में मलिनता भरी रहने से यह जीवन भी कलुषित हो जाता है और भगवान की कृपा उसमे ठीक प्रभाव नहीं करती ।
सेठ की समझ में आ गया कि पूजा-पाठ आदि कर्मकांड के साथ आत्मशोधन, आत्मपरिष्कार अनिवार्य है । परिष्कृत मन: स्थिति में ही ईश्वरीय कृपा का प्रसाद मिलता है ।
सेठ ने बड़े प्रेम से खीर बनवाई और तथागत के कमंडलु में देने लगा । किंतु आश्चर्य ! उसने देखा कमंडलु में तो गोबर भरा है । इतनी अच्छी खीर उस कमंडलु में कैसे रखी जाये जिसमे गंदगी भरी हो ?
उसने कमंडलु उठाया, उसको अच्छी तरह साफ किया , तत्पश्चात उसमे खीर रखी और तथागत से बोला--" भगवान ! कहीं भिक्षा हेतु पधारा करें तो अपना पात्र साफ करके ही लाया करें । गंदगी भरे पात्र से तो आहार की पवित्रता नष्ट हो जायेगी । "
तथागत शांत भाव से बोले-" वत्स ! भविष्य में जब कभी भी आऊँगा , कमंडलु साफ करके ही लाया करूँगा, पर तुम भी तो अपना कमंडलु साफ रखा करो । "
सेठ ने आश्चर्य भरे शब्दों में पूछा--" भगवन ! कौन सा कमंडलु । "
तथागत बोले--" यह तनरूपी कमंडलु । मन में मलिनता भरी रहने से यह जीवन भी कलुषित हो जाता है और भगवान की कृपा उसमे ठीक प्रभाव नहीं करती ।
सेठ की समझ में आ गया कि पूजा-पाठ आदि कर्मकांड के साथ आत्मशोधन, आत्मपरिष्कार अनिवार्य है । परिष्कृत मन: स्थिति में ही ईश्वरीय कृपा का प्रसाद मिलता है ।
No comments:
Post a Comment