' धन मानव जीवन के लिए आवश्यक है, पर इतना नहीं कि वही सब कुछ बन जाये | पहला स्थान अध्यात्मपरक मूल्यों का है | '
प्रसिद्ध धनपति रॉकफेलर इंग्लैंड आए तो एयर पोर्ट पर सस्ते होटल की तलाश की | लोगों ने कहा---- "आप और सस्ता होटल ! आप तो दुनिया के जाने माने अरबपति हैं | लोग क्या कहेंगे ? फिर आप ऐसा पुराना कोट पहने हुए हैं । क्या आपको नहीं लगता कि लोग आपको कंजूस कहेंगे ? "
रॉकफेलर ने कहा -- " लोग क्या कहेंगे इससे कभी फर्क नहीं पड़ता । सस्ते होटल में मेरे जैसे व्यक्ति के ठहरने से मेरा तो लाभ होगा ही किंतु होटल की साख भी बढ़ेगी कि वहां रॉकफेलर ठहरा और पुराना कोट देखकर लोग मेरी सादगी की प्रशंसा करेंगे । "
गरीब जब सस्ते होटल में ठहरता है तो अपमानित हो सकता है । किंतु धनी व्यक्ति के ठहरने से लोग उसकी सादगी की प्रशंसा करते हैं । क्योंकि उसने अपने अपव्यय को रोककर धन बचाया और समाज में एक दुष्प्रवृति पनपने पर रोकथाम लगाई तथा धन का समाज के लिए सदुपयोग का मार्ग
प्रशस्त किया ।
प्रसिद्ध धनपति रॉकफेलर इंग्लैंड आए तो एयर पोर्ट पर सस्ते होटल की तलाश की | लोगों ने कहा---- "आप और सस्ता होटल ! आप तो दुनिया के जाने माने अरबपति हैं | लोग क्या कहेंगे ? फिर आप ऐसा पुराना कोट पहने हुए हैं । क्या आपको नहीं लगता कि लोग आपको कंजूस कहेंगे ? "
रॉकफेलर ने कहा -- " लोग क्या कहेंगे इससे कभी फर्क नहीं पड़ता । सस्ते होटल में मेरे जैसे व्यक्ति के ठहरने से मेरा तो लाभ होगा ही किंतु होटल की साख भी बढ़ेगी कि वहां रॉकफेलर ठहरा और पुराना कोट देखकर लोग मेरी सादगी की प्रशंसा करेंगे । "
गरीब जब सस्ते होटल में ठहरता है तो अपमानित हो सकता है । किंतु धनी व्यक्ति के ठहरने से लोग उसकी सादगी की प्रशंसा करते हैं । क्योंकि उसने अपने अपव्यय को रोककर धन बचाया और समाज में एक दुष्प्रवृति पनपने पर रोकथाम लगाई तथा धन का समाज के लिए सदुपयोग का मार्ग
प्रशस्त किया ।
No comments:
Post a Comment