सिकन्दर और अरस्तु साथ - साथ जा रहे थे , रास्ते में नदी मिली । अरस्तु पहले पार जाना चाहते थे , पर सिकन्दर न माना और वही पहले उतरा , अरस्तु बाद में उतरे । पार जाने पर अरस्तु ने सिकंदर से कहना न मानने का कारण पूछा । सिकन्दर ने जवाब दिया कि यदि सिकन्दर डूब जाता तो अरस्तु ऐसे दस सिकन्दर बना सकते थे , पर अगर अरस्तु डूब जाते तो दस सिकन्दर मिलकर भी एक अरस्तु नहीं बना सकते थे ।
No comments:
Post a Comment