जुलाई 1942 में कांग्रेस कार्यसमिति की एक बैठक हुई उसमे देश को एक नया आदेश देने का प्रस्ताव पारित किया गया , जिसका सारांश था ' अंग्रेज चले जाओ ' l इस बार केवल मुंह से कह देने की बात नहीं थी , वरन निश्चय किया गया था कि जो कुछ कहा जाये उसे कार्यरूप में भी परिणित किया जाये l यह निश्चय किया गया कि 9 अगस्त को बम्बई में ' अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी' की बैठक कर के इसकी पुष्टि की जाये और देश भर में एक विशाल आन्दोलन खड़ा कर दिया जाये , जिसे सरकार सम्हाल न सके l
सरदार पटेल अब देशव्यापी क्रान्ति के लिए तैयार हो गए l उन्होंने अहमदाबाद की एक लाख व्यक्तियों की विरत सभा में अपना सन्देश कह सुनाया ---- " ऐसा समय फिर नहीं आएगा l आप मन में भय न रखें l किसी को यह कहने का मौका न मिले कि गांधीजी अकेले थे l जब वे 74 वर्ष की आयु में हिन्दुस्तान की लड़ाई लड़ने के लिए , उसका भार उठाने के लिए निकल पड़े हैं l तब हमें भी समय का विचार कर लेना चाहिए l 1919 के विरोध से लेकर जितने भी कार्यक्रम रहे , उन सबका समावेश इसमें हो जायेगा l रेलवे वाले रेलें बंद कर के ------सरकार के तमाम यंत्रों को स्थगित कर दिया जाये --------- l "
सरदार पटेल को अपनी जनता की शक्ति का पूरा अनुमान था l उनकी खरी देशभक्ति और साहसपूर्ण कारनामों ने उन्हें बहुत लोकप्रिय बना दिया था l उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से कुछ पहले ही कह दिया था --- " बस , हमारी क्रांति सात दिन की होगी l इसमें जो कुछ कर सकते हो बड़ी तेजी से कर डालो l " उन्होंने कहा --- " गांधीजी हमारे सेनापति हैं , वे जो हुक्म दें , एक के बाद एक जो कदम उठाने को कहें , वही उठाना है , न जल्दबाजी की जाये , न पीछे रहा जाये l हर एक व्यक्ति को आगया और अनुशासन का पालन करना है l -------- "
सरदार पटेल अब देशव्यापी क्रान्ति के लिए तैयार हो गए l उन्होंने अहमदाबाद की एक लाख व्यक्तियों की विरत सभा में अपना सन्देश कह सुनाया ---- " ऐसा समय फिर नहीं आएगा l आप मन में भय न रखें l किसी को यह कहने का मौका न मिले कि गांधीजी अकेले थे l जब वे 74 वर्ष की आयु में हिन्दुस्तान की लड़ाई लड़ने के लिए , उसका भार उठाने के लिए निकल पड़े हैं l तब हमें भी समय का विचार कर लेना चाहिए l 1919 के विरोध से लेकर जितने भी कार्यक्रम रहे , उन सबका समावेश इसमें हो जायेगा l रेलवे वाले रेलें बंद कर के ------सरकार के तमाम यंत्रों को स्थगित कर दिया जाये --------- l "
सरदार पटेल को अपनी जनता की शक्ति का पूरा अनुमान था l उनकी खरी देशभक्ति और साहसपूर्ण कारनामों ने उन्हें बहुत लोकप्रिय बना दिया था l उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से कुछ पहले ही कह दिया था --- " बस , हमारी क्रांति सात दिन की होगी l इसमें जो कुछ कर सकते हो बड़ी तेजी से कर डालो l " उन्होंने कहा --- " गांधीजी हमारे सेनापति हैं , वे जो हुक्म दें , एक के बाद एक जो कदम उठाने को कहें , वही उठाना है , न जल्दबाजी की जाये , न पीछे रहा जाये l हर एक व्यक्ति को आगया और अनुशासन का पालन करना है l -------- "
No comments:
Post a Comment