' महान विचार ही महान परिस्थितियों को उत्पन्न करते हैं और अपनाने वाले को महान बनाते हैं l संसार की महान घटनाएँ महान विचारों के कारण ही संभव हुई हैं l उन्ही ने समय को बदला है और उपयुक्त वातावरण बनाया है l
जोमो केन्याता ने 1928 में किकयु भाषा का पहला पत्र निकाला, इसके संपादक , प्रकाशक , मुद्रक सभी कुछ वही थे l पत्र का उद्देश्य था ---- स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जन जागरण l विचार इतने सशक्त और विश्लेषण पूर्ण थे कि अंग्रेज नागरिक भी उसे नियमित पढ़ने लगे l कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सचेष्ट करने के लिए वे घर - घर गए l प्रत्येक को समझाने की कोशिश की , तुम मनुष्य हो , मनुष्य की तरह से रहो l इस तरह विचारों में परिवर्तन से जन चेतना जाग्रत हुई और 12 दिसंबर 1963 को उनके राष्ट्र को आजादी मिली l
जोमो केन्याता ने 1928 में किकयु भाषा का पहला पत्र निकाला, इसके संपादक , प्रकाशक , मुद्रक सभी कुछ वही थे l पत्र का उद्देश्य था ---- स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जन जागरण l विचार इतने सशक्त और विश्लेषण पूर्ण थे कि अंग्रेज नागरिक भी उसे नियमित पढ़ने लगे l कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सचेष्ट करने के लिए वे घर - घर गए l प्रत्येक को समझाने की कोशिश की , तुम मनुष्य हो , मनुष्य की तरह से रहो l इस तरह विचारों में परिवर्तन से जन चेतना जाग्रत हुई और 12 दिसंबर 1963 को उनके राष्ट्र को आजादी मिली l
No comments:
Post a Comment