दो मित्र चर्चा कर रहे थे l एक ने दूसरे से प्रश्न किया ---- " पतंगा और तितली , दोनों सुन्दरता की ओर आकर्षित होते हैं , पर पतंगा इस प्रयास में अपनी जान गँवा बैठता है और तितली प्रशंसा की पात्र बनती है , ऐसा विरोधाभास क्यों ? "
दूसरे ने उत्तर दिया ---- " मित्र ! पतंगा सौन्दर्य को हथियाने की कोशिश करता है , जबकि तितली उसे दूसरों तक पहुंचाती है l " जीवन की समृद्धि और सफलता साधनों और सुविधाओं को बाँटने में है , उन पर एकांगी आधिपत्य में नहीं l
दूसरे ने उत्तर दिया ---- " मित्र ! पतंगा सौन्दर्य को हथियाने की कोशिश करता है , जबकि तितली उसे दूसरों तक पहुंचाती है l " जीवन की समृद्धि और सफलता साधनों और सुविधाओं को बाँटने में है , उन पर एकांगी आधिपत्य में नहीं l
No comments:
Post a Comment