जिस समय सम्राट अकबर के दबदबे से बड़े - बड़े राजा उसके आधीन हो गए , उस समय नारी होते हुए भी एक छोटे से राज्य गढ़ मंडला की रानी दुर्गावती ने दो बार दिल्ली सम्राट की विशाल सेना को पराजित कर पीछे खदेड़ दिया l
पति दलपति शाह की मृत्यु हो जाने पर दुर्गावती ने राज्य का प्रबंधन इतनी योग्यता व कुशलता से किया कि राज्य का वैभव बढ़ने लगा l राज्य की समृद्धि बढ़ने लगी और रानी दुर्गावती का यश भी चारों और फैलने लगा तो उनसे ईर्ष्या करने वाले भी पैदा हो गए l
अगर कोई पुरुष शासक ऐसी उन्नति करता तो संभवत: लोगों का ध्यान उस तरफ अधिक आकर्षित न होता , पर एक स्त्री का इतना आगे बढ़ना और अधिकांश पुरुष शासकों के लिए उदाहरण स्वरुप बन जाना उनको खटकने लगा l
आसफखां की गिनती मुग़ल साम्राज्य के प्रसिद्ध सेनाध्यक्षों में होती थी l मुग़ल शासक इस वीरांगना की शक्ति से सशंकित थे l प्रथम बार के आक्रमण में रानी दुर्गावती से बुरी तरह हार कर आसफ खां बड़ा दुःखी हुआ कि एक स्त्री से हार कर वह अपना मुंह दुनिया को कैसे दिखायेगा l उसने इस बात को अपने लिए बड़ा अपमानजनक समझा l उसने अपने अधीनस्थ अधिकारीयों को भी बहुत लानत - मलामत दी कि तुम एक औरत के सामने पीठ दिखाकर भाग आये और फिर भी बहादुरी का दम भरते हो l
अब उसने अपनी सारी बुद्धि इसका प्रतिकार करने की युक्ति सोचने में लगा दी l l
पति दलपति शाह की मृत्यु हो जाने पर दुर्गावती ने राज्य का प्रबंधन इतनी योग्यता व कुशलता से किया कि राज्य का वैभव बढ़ने लगा l राज्य की समृद्धि बढ़ने लगी और रानी दुर्गावती का यश भी चारों और फैलने लगा तो उनसे ईर्ष्या करने वाले भी पैदा हो गए l
अगर कोई पुरुष शासक ऐसी उन्नति करता तो संभवत: लोगों का ध्यान उस तरफ अधिक आकर्षित न होता , पर एक स्त्री का इतना आगे बढ़ना और अधिकांश पुरुष शासकों के लिए उदाहरण स्वरुप बन जाना उनको खटकने लगा l
आसफखां की गिनती मुग़ल साम्राज्य के प्रसिद्ध सेनाध्यक्षों में होती थी l मुग़ल शासक इस वीरांगना की शक्ति से सशंकित थे l प्रथम बार के आक्रमण में रानी दुर्गावती से बुरी तरह हार कर आसफ खां बड़ा दुःखी हुआ कि एक स्त्री से हार कर वह अपना मुंह दुनिया को कैसे दिखायेगा l उसने इस बात को अपने लिए बड़ा अपमानजनक समझा l उसने अपने अधीनस्थ अधिकारीयों को भी बहुत लानत - मलामत दी कि तुम एक औरत के सामने पीठ दिखाकर भाग आये और फिर भी बहादुरी का दम भरते हो l
अब उसने अपनी सारी बुद्धि इसका प्रतिकार करने की युक्ति सोचने में लगा दी l l
No comments:
Post a Comment