अष्ट भुजा दुर्गा की आठ भुजाएं शक्ति के आठ साधन हैं --- 1.स्वास्थ्य 2. विद्दा 3. धन 4. .व्यवस्था 5. संगठन 6. यश 7. शौर्य 8. सत्य l इन शक्तियों में से जिसके पास जितना भाग होगा , वह उतना ही शक्तिवान समझा जायेगा l प्रकृति का , मनुष्यों का , रोगों का , शैतान का आक्रमण अपने ऊपर न हो l इसको रोकने का एकमात्र तरीका यह है कि हम अपने शारीरिक , बौद्धिक और आत्मिक बल को इतना बढ़ा लें कि उसे देखते ही आक्रमणकारी पस्त पड़ जाये l
सबलता एक मजबूत किला है जिसे देखकर शत्रुओं के मनसूबे धूल में मिल जाते हैं l
सबलता एक मजबूत किला है जिसे देखकर शत्रुओं के मनसूबे धूल में मिल जाते हैं l
No comments:
Post a Comment