आज के समय में जब पद और धन - वैभव के लिए लोग किसी के हाथ की कठपुतली बन जाते हैं , अपना मान - सम्मान , स्वाभिमान सब कुछ दांव पर लगा देते हैं , ऐसे समय में खलील जिब्रान के विचार प्रेरणादायक हैं l समाज के पीड़ित , शोषित और गरीब वर्ग के पक्ष में बोलने और उनमे अपने अधिकारों की चेतना जाग्रत करने के कारण शासक वर्ग और स्वार्थपरायण लोगों ने उन्हें देश निकला दे दिया , उस समय उन्होंने कहा था ---- " लोग मुझे पागल समझते हैं कि मैं अपने जीवन को उनके सोने - चांदी के टुकड़ों के बदले नहीं बेचता l और मैं इन्हें पागल समझता हूँ कि वे मेरे जीवन को बिक्री की एक वस्तु समझते हैं l "
No comments:
Post a Comment