डॉ. ए. पी. जे. कलाम अपनी रचना ' अदम्य साहस ' में लिखते हैं ----- " एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए मैंने कहा कि विज्ञान की कोशिश है कि लोगों का भौतिक जीवन बेहतर हो , जबकि अध्यात्म का प्रयास है कि प्रार्थना आदि उपायों से इनसान सच्ची राह चले l विज्ञान और अध्यात्म के मिलन से तेजस्वी नागरिक का निर्माण होता है l तर्क और युक्ति विज्ञान और अध्यात्म के मूल तत्व हैं l धार्मिक व्यक्ति का लक्ष्य आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त करना है , जबकि वैज्ञानिक का मकसद कोई महान अविष्कार करना होता है l यदि जीवन के ये दो पहलू आपस में मिल जाएँ तो हम चिंतन के उस शिखर पर पहुँच जायेंगे , जहाँ उद्देश्य एवं कर्म एक हो जाते हैं l " -----------
No comments:
Post a Comment