विश्व इतिहास के चमकदार व्यक्तित्वों पर द्रष्टिपात किया जाये और यह जांचा जाय कि वे सामान्य एवं कठिन परिस्थितियों के बीच भी किस प्रकार अपने लिए अग्रगमन का मार्ग बना सके तो एक ही निष्कर्ष पर पहुंचना पड़ेगा कि उनने समय का श्रेष्ठतम उपयोग किया । समय को योजनाबद्ध रूप से तन्मयता ओर तत्परतापूर्वक प्रयोग किया जाये तथा संपूर्ण विचार शक्ति और श्रमशक्ति को एक ही केंद्र पर केन्द्रीभूत किया जाये तो असाधारण सफलता मिलकर ही रहती है ।
गांधी , बुद्ध जैसे महामानवों में क्षमता सामान्य थी लेकिन उनने उसका श्रेष्ठतम सदुपयोग किया और वह कर दिखाया जिससे समूची मानवता कृतकृत्य हो गई ।
हम सबके भीतर महानतम व श्रेष्ठतम बनने की संभावनाएं हैं ।
गांधी , बुद्ध जैसे महामानवों में क्षमता सामान्य थी लेकिन उनने उसका श्रेष्ठतम सदुपयोग किया और वह कर दिखाया जिससे समूची मानवता कृतकृत्य हो गई ।
हम सबके भीतर महानतम व श्रेष्ठतम बनने की संभावनाएं हैं ।
No comments:
Post a Comment