अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आक्रोश तो हर व्यक्ति के मन में होता है , उससे मुक्ति पाने के लिए छटपटाहट भी प्रत्येक ह्रदय में होती है पर सबको किसी एक सार्वजनिक हित के लिए सूत्रबद्ध करके , एक माला के रूप में पिरोने , उनका नेतृत्व करने का साहस विरले ही जुटा पाते हैं ।
गुरु गोविन्द सिंह ने पुरे सिख समाज का जो सैनिकीकरण किया उससे बड़े - बड़े साम्राज्य तक भय खाते थे । महाराजा रणजीत सिंह ने एक विशाल साम्राज्य का गठन किया l
गुरु गोविन्द सिंह ने पुरे सिख समाज का जो सैनिकीकरण किया उससे बड़े - बड़े साम्राज्य तक भय खाते थे । महाराजा रणजीत सिंह ने एक विशाल साम्राज्य का गठन किया l
No comments:
Post a Comment