' उपासना के माध्यम से परमात्मा के समीप रहने वाले व्यक्तियों पर जिन गुणों का अनुग्रह होता है उनमे --- धैर्य और सहिष्णुता मुख्य हैं । संसार में दुःखद घटनायें सदा सम्भाव्य मानी गई हैं , वे प्राय: सभी के जीवन में आती हैं , तथापि धीर व्यक्ति उनको सामान्य घटनाओं की तरह सहकर अपनी आत्मा को प्रभावित नहीं होने देते ।
जीवन और जगत को ठीक से समझ लेने वाले बुद्धिमान व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में अपने को विचलित नहीं होने देते और ज्वाला के समान जलते हुए संयोगों के बीच से अप्रभावित निकल जाते हैं । '
जीवन और जगत को ठीक से समझ लेने वाले बुद्धिमान व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में अपने को विचलित नहीं होने देते और ज्वाला के समान जलते हुए संयोगों के बीच से अप्रभावित निकल जाते हैं । '
No comments:
Post a Comment