कौसियस ने एक ऐसा विद्दालय स्थापित किया , जिसका आधा पाठ्यक्रम धार्मिक और नैतिक शिक्षण के लिए सुरक्षित रखा गया l विद्दालय के लिए योग्य प्राध्यापक हेतु विज्ञापन दिया गया | दो व्यक्ति आये l एक ने इन्टरव्यू के समय अपनी योग्यता की चर्चा करते हुए कहा ---- मैं संसार की चौदह भाषाएँ जनता हूँ , पांच विषय में एम . ए. किया , अनेक थीसिस लिखीं आदि l कौसियस ने विनम्रता पूर्वक उत्तर दिया ------ " महाशय , भाषाओँ के ज्ञान , थीसिस और डिग्रियों से बालकों का नैतिक शिक्षण पूरा होता तो आपको अवश्य नियुक्त किया जाता l " दूसरा व्यक्ति जो बहुत विनम्र , सदाचारी और चरित्रवान था , पर योग्यता बहुत ज्यादा न थी , उसे ही विद्दालय का प्रिंसीपल चुना गया l
No comments:
Post a Comment