प्रजातंत्र जब असफल होता है तो उसका स्थान तानाशाही लेती है l इस दुर्भाग्य का कारण है --- दुर्बल सरकारें l प्रजातंत्र में सफल सरकार वह है जो भय और गरीबी से जनता को बचा सके अन्यथा लोग सब्र खो बैठेंगे और गृह युद्ध जैसी स्थिति में तानाशाही उठ खड़ी होती है l
प्रजातंत्र की सफलता ऐसी सशक्त सरकार पर निर्भर है जो जनता के हितों की रक्षा कर सके l ऐसी सरकार बना सकने के लिए सशक्त और सजग जनता का होना आवश्यक है l वस्तुतः जाग्रत जनता ही प्रजातंत्र सफल बनती है और वही उसका लाभ लेती है l
प्रजातंत्र की सफलता ऐसी सशक्त सरकार पर निर्भर है जो जनता के हितों की रक्षा कर सके l ऐसी सरकार बना सकने के लिए सशक्त और सजग जनता का होना आवश्यक है l वस्तुतः जाग्रत जनता ही प्रजातंत्र सफल बनती है और वही उसका लाभ लेती है l
No comments:
Post a Comment