' जिस तरह फूलों से खुशबू ही आती है , भले ही वे कैसी ही भूमि में खिले हों l उसी तरह उच्चस्तरीय आत्माएं कहीं भी जन्म ले लें , उनके सद्गुणों की सुगंध चारों ओर स्वत: ही फैल जाती है l '
संत रविदास बचपन से ही बड़े उदार थे l वे सोचते थे कि सामर्थ्यवानो को अपनी सम्पदा में से निर्धनों की मदद करनी चाहिए , अन्यथा संग्रह किया हुआ अनावश्यक धन उनके लिए विपत्ति रूप ही सिद्ध होगा l संत रविदास के पिता चमड़े का व्यापार करते थे , जूते भी बनाते थे l संत रविदास प्रतिदिन एक जोड़ा जूता अपने हाथ से बनाकर जरुरतमंदों को दान किया करते थे l उनकी सच्चाई में निष्ठा की परख करते हुए रामानंद जैसे महान संत कुटिया में पधारे और उन्हें अपने शिष्य रूप में स्वीकार किया l
उच्च वर्ग के कहलाने वाले लोगों को संत रविदास की प्रतिष्ठा सहन नहीं होती थी , अत: वे उनकी निंदा व उपहास करते थे l इस पर संत रविदास हँस देते और कहते ---- " हाथी अपने रास्ते चला जाता है , उसे किसी के धूलि फेंकने या चिढ़ाने से विचलित होने की जरुरत नहीं होती l "
धैर्य , साहस और सच्चाई जिसके साथ है , उसका सारा संसार भी विरोधी होकर कुछ बिगाड़ नहीं सकता l उन्होंने घ्रणा का प्रतिकार घ्रणा से नहीं किया , बल्कि प्रेम से किया , इसलिए वे हर इनसान के लिए प्रेरणा स्रोत बन सके l जीवन मानवता के लिए मिसाल है l
संत रविदास बचपन से ही बड़े उदार थे l वे सोचते थे कि सामर्थ्यवानो को अपनी सम्पदा में से निर्धनों की मदद करनी चाहिए , अन्यथा संग्रह किया हुआ अनावश्यक धन उनके लिए विपत्ति रूप ही सिद्ध होगा l संत रविदास के पिता चमड़े का व्यापार करते थे , जूते भी बनाते थे l संत रविदास प्रतिदिन एक जोड़ा जूता अपने हाथ से बनाकर जरुरतमंदों को दान किया करते थे l उनकी सच्चाई में निष्ठा की परख करते हुए रामानंद जैसे महान संत कुटिया में पधारे और उन्हें अपने शिष्य रूप में स्वीकार किया l
उच्च वर्ग के कहलाने वाले लोगों को संत रविदास की प्रतिष्ठा सहन नहीं होती थी , अत: वे उनकी निंदा व उपहास करते थे l इस पर संत रविदास हँस देते और कहते ---- " हाथी अपने रास्ते चला जाता है , उसे किसी के धूलि फेंकने या चिढ़ाने से विचलित होने की जरुरत नहीं होती l "
धैर्य , साहस और सच्चाई जिसके साथ है , उसका सारा संसार भी विरोधी होकर कुछ बिगाड़ नहीं सकता l उन्होंने घ्रणा का प्रतिकार घ्रणा से नहीं किया , बल्कि प्रेम से किया , इसलिए वे हर इनसान के लिए प्रेरणा स्रोत बन सके l जीवन मानवता के लिए मिसाल है l
No comments:
Post a Comment