एक बार भारत के महामहिम राष्ट्रपति ए. पी. जे. कलाम से एक बच्चे ने पूछा कि क्या उन्होंने महाभारत पढ़ा है ? उन्होंने कहा -- हाँ l तब उस बच्चे ने अगला प्रश्न किया कि इसमें कौन सा चरित्र उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है l तब राष्ट्रपति महोदय ने उस बच्चे को बताया कि वे महात्मा विदुर के चरित्र से खासा प्रभावित हुए l
बच्चे ने उनसे फिर पूछा ---- ' क्यों ? उत्तर में उन्होंने कहा ---- " क्योंकि महात्मा विदुर ने सत्ता की गलत हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई और अधर्म की ज्यादतियों के विरुद्ध उस स्थिति में भी मोरचा खोलने का साहस किया , जब अतिरथी पितामह भीष्म , आचार्य द्रोण, महावीर कर्ण आदि सब वीरों ने हथियार डाल दिए थे l " महामहिम के इस उत्तर में उनका स्वप्न शामिल था l
बच्चे ने उनसे फिर पूछा ---- ' क्यों ? उत्तर में उन्होंने कहा ---- " क्योंकि महात्मा विदुर ने सत्ता की गलत हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई और अधर्म की ज्यादतियों के विरुद्ध उस स्थिति में भी मोरचा खोलने का साहस किया , जब अतिरथी पितामह भीष्म , आचार्य द्रोण, महावीर कर्ण आदि सब वीरों ने हथियार डाल दिए थे l " महामहिम के इस उत्तर में उनका स्वप्न शामिल था l
No comments:
Post a Comment