तरह - तरह की चिंताएं नींद को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं l कई लोगों की यह समस्या है कि जैसे ही वे सोने के लिए जाते हैं , उन्हें अपने अधूरे और रुके हुए कामों की फ़िक्र होने लगती है और उनकी नींद उड़ जाती है l कई देश विकसित हैं , समृद्ध हैं लेकिन वहां नींद की समस्या बहुत ज्यादा है l सब सुख - सुविधाएँ हैं फिर किस बात की चिंता ?
यदि हम जीवन में चिंतामुक्त होना , निर्विचार होना सीख जायेंगे तो नींद की समस्याओं से आसानी से मुक्ति मिल जाएगी l
हम अपने मन में सदा सकारात्मक सोच रखें , इसके लिए ईश्वर विश्वास जरुरी है l
हमारे जीवन के जितने भी कार्य हैं , जो भी जिम्मेदारी है वह हमें ही निभानी है लेकिन इसका अहंकार न करें l स्वयं से जितना संभव हो , समर्पण भाव से कार्य करें और मन में यह प्रार्थना करें कि हे ईश्वर ! हम से जितना हो सकता था , हमने प्रयास कर लिए , अब सब कुछ आपके सहारे है , आपकी शरण में है , अच्छा हो या बुरा --- ईश्वर की इच्छा l ' शरणागत भाव से चिंता दूर हो जाती है l ईश्वर के जिस भी रूप को मानते हैं उनका स्मरण करते हुए सोने से पहले सद्बुद्धि की प्रार्थना करें तो सुख - चैन की नींद आएगी l
यदि हम जीवन में चिंतामुक्त होना , निर्विचार होना सीख जायेंगे तो नींद की समस्याओं से आसानी से मुक्ति मिल जाएगी l
हम अपने मन में सदा सकारात्मक सोच रखें , इसके लिए ईश्वर विश्वास जरुरी है l
हमारे जीवन के जितने भी कार्य हैं , जो भी जिम्मेदारी है वह हमें ही निभानी है लेकिन इसका अहंकार न करें l स्वयं से जितना संभव हो , समर्पण भाव से कार्य करें और मन में यह प्रार्थना करें कि हे ईश्वर ! हम से जितना हो सकता था , हमने प्रयास कर लिए , अब सब कुछ आपके सहारे है , आपकी शरण में है , अच्छा हो या बुरा --- ईश्वर की इच्छा l ' शरणागत भाव से चिंता दूर हो जाती है l ईश्वर के जिस भी रूप को मानते हैं उनका स्मरण करते हुए सोने से पहले सद्बुद्धि की प्रार्थना करें तो सुख - चैन की नींद आएगी l
No comments:
Post a Comment