एक व्यक्ति ने किसी विद्वान् से प्रश्न किया ---- " शास्त्रों में सत्संग की इतनी महिमा क्यों कही गई है ? " विद्वान् ने उत्तर दिया ---- " संग जिसके साथ होता है , उसके जैसे गुण संग करने वाले को प्राप्त होते हैं l गरम लोहे पर पड़ने से जल का निशान नहीं पड़ता , परन्तु वही जल कमल के पत्ते पर पड़ने से मोती जैसा चमकता है और वही जल स्वाति नक्षत्र में सीप के मुंह में पद जाने से मोती बन जाता है l ठीक ऐसे ही संसर्ग जैसा हो , प्राणी वैसे ही उत्तम , मध्यम अथवा अधम गुण प्राप्त करता है l
No comments:
Post a Comment