बच्चे बहुत शरारत करते हैं तो माँ क्या करे ? कई बच्चे बहुत चंचल होते हैं , बहुत शरारत करते हैं तो कभी माँ उन्हें डराती है --' बाहर ' जोगी बाबा ' पकड़ लेगा , अंग्रेज माताएं अपने शरारती बच्चों को टीपू आया कहकर चुप कराती थीं l इतने पर भी बच्चे नहीं मानते तो माँ उन्हें कमरे में बंद कर देती है l भगवान कृष्ण की बाल - लीला में हम पढ़ते हैं कि उनकी शरारतों से तंग आकर यशोदा मैया ने उन्हें रस्सी से बाँध दिया था l
माँ भी क्या करे , घर - गृहस्थी की बहुत जिम्मेदारी है , वह भी कुछ समय शांति से जीना चाहती है l प्रकृति हमारी माँ है , उसकी संतान ने अपनी तृष्णा व स्वार्थ के लिए प्रकृति का बहुत शोषण किया , सम्पूर्ण पर्यावरण को प्रदूषित कर दिया l प्रकृति माँ ने तंग आकर सब बच्चों को घर में बंद कर दिया l संतानों की कारगुजारियों से उसकी सेहत जो ख़राब हो गई है उसकी क्षतिपूर्ति हो सके l प्रकृति माँ का ध्यान रखना बहुत जरुरी है l
माँ भी क्या करे , घर - गृहस्थी की बहुत जिम्मेदारी है , वह भी कुछ समय शांति से जीना चाहती है l प्रकृति हमारी माँ है , उसकी संतान ने अपनी तृष्णा व स्वार्थ के लिए प्रकृति का बहुत शोषण किया , सम्पूर्ण पर्यावरण को प्रदूषित कर दिया l प्रकृति माँ ने तंग आकर सब बच्चों को घर में बंद कर दिया l संतानों की कारगुजारियों से उसकी सेहत जो ख़राब हो गई है उसकी क्षतिपूर्ति हो सके l प्रकृति माँ का ध्यान रखना बहुत जरुरी है l
No comments:
Post a Comment