विपदाएं तो हर किसी के जीवन में आती हैं , परन्तु यदि इन विपदाओं में भगवान के प्रति समर्पण का भाव हमारे साथ हो , तो ये विपदाएं हमारे लिए वरदान बन जाती हैं l
पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का कहना है --- ' हमारे मार्गदर्शन के लिए , दिशाबोध के लिए , परेशानियों व कठिनाइयों को सहने के लिए जीवन में कोई न कोई तो होना चाहिए l यह स्थान यदि भगवान का स्थान हो तो मनुष्य आसानी से कठिन व जटिल परिस्थितियों से लड़ना सीख जाता है l भगवान का हमारे साथ होना एक ऐसा विश्वास है , जो हमें कठिन पलों में जबरदस्त संबल देता है , सकारत्मकता से जोड़ता है , जीवन को आशाभरी नजरों से देखने और इन जटिल पलों में भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है l '
पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का कहना है --- ' हमारे मार्गदर्शन के लिए , दिशाबोध के लिए , परेशानियों व कठिनाइयों को सहने के लिए जीवन में कोई न कोई तो होना चाहिए l यह स्थान यदि भगवान का स्थान हो तो मनुष्य आसानी से कठिन व जटिल परिस्थितियों से लड़ना सीख जाता है l भगवान का हमारे साथ होना एक ऐसा विश्वास है , जो हमें कठिन पलों में जबरदस्त संबल देता है , सकारत्मकता से जोड़ता है , जीवन को आशाभरी नजरों से देखने और इन जटिल पलों में भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है l '
No comments:
Post a Comment