संवेदना का अर्थ यही है कि हम दूसरे का दुःख , उसकी पीड़ा को समझें और निःस्वार्थ भाव से उसकी पीड़ा को दूर करने का प्रयत्न करें l ----- एक किसान अत्यंत गरीब था l एक रात वह अपने बच्चों को भूख से पीड़ित न देख सका तो वह पड़ोस के किसान के बाड़े से एक गाय खोलकर ले आया l सवेरा होने से पहले उसने गाय का दूध दुहकर बच्चों को पिला दिया l
सवेरे पड़ोसी किसान ने देखा कि एक गाय कम है तो उसने जांच - पड़ताल की l ढूंढ़ने पर गाय गरीब किसान के आंगन में बंधी मिली l वह किसान द्वारपाल को बुला लाया l द्वारपाल ने पूछताछ आरम्भ की तो गरीब किसान ने कहा कि गाय उसी की है , पर ऐसा कहते हुए उसकी आँखें नीची हो गईं l पड़ोसी किसान ने देखा कि गरीब किसान के घर खाने को कुछ भी नहीं है तो वह बोला ---- गाय उसकी नहीं है , शायद गरीब किसान की ही होगी l ' उसके साथ आए लोगों ने उससे झूठ बोलने का कारण पूछा तो वह बोला --- " मैं सच बोलता तो मेरी गाय मुझ तक लौट आती , पर वह किसान और उसके बच्चे भूखे रह जाते l "
किसी की भलाई के लिए कहा गया झूठ सच से बढ़कर होता है l
सवेरे पड़ोसी किसान ने देखा कि एक गाय कम है तो उसने जांच - पड़ताल की l ढूंढ़ने पर गाय गरीब किसान के आंगन में बंधी मिली l वह किसान द्वारपाल को बुला लाया l द्वारपाल ने पूछताछ आरम्भ की तो गरीब किसान ने कहा कि गाय उसी की है , पर ऐसा कहते हुए उसकी आँखें नीची हो गईं l पड़ोसी किसान ने देखा कि गरीब किसान के घर खाने को कुछ भी नहीं है तो वह बोला ---- गाय उसकी नहीं है , शायद गरीब किसान की ही होगी l ' उसके साथ आए लोगों ने उससे झूठ बोलने का कारण पूछा तो वह बोला --- " मैं सच बोलता तो मेरी गाय मुझ तक लौट आती , पर वह किसान और उसके बच्चे भूखे रह जाते l "
किसी की भलाई के लिए कहा गया झूठ सच से बढ़कर होता है l
No comments:
Post a Comment