शिष्यों ने गुरु से पूछा --- बड़े आदमी में और महान आदमी में क्या अंतर है ? '
गुरु बोले ---- " लोग पैसे वाले को बड़ा आदमी समझते हैं , जबकि व्यक्ति महान पैसों से नहीं , अपितु शिष्ट , शालीन और विनम्र होने से कहलाता है l जैसे फलों के आने पर वृक्ष झुक जाते हैं , पानी से भर जाने पर बादल नीचे आ जाते हैं , वैसे ही महापुरुष समस्त ज्ञान का भंडार होते हुए भी विनम्र होते हैं l "
गुरु बोले ---- " लोग पैसे वाले को बड़ा आदमी समझते हैं , जबकि व्यक्ति महान पैसों से नहीं , अपितु शिष्ट , शालीन और विनम्र होने से कहलाता है l जैसे फलों के आने पर वृक्ष झुक जाते हैं , पानी से भर जाने पर बादल नीचे आ जाते हैं , वैसे ही महापुरुष समस्त ज्ञान का भंडार होते हुए भी विनम्र होते हैं l "
No comments:
Post a Comment