4 June 2021
WISDOM ------
समय बदलता है , पहले युद्ध बहुत होते थे , दूसरे देशों पर कब्जा करना , वहां लूटमार करना , इन सब से इतिहास भरा पड़ा है l यह सब बहुत कठिन और कष्टदायक था l धीरे - धीरे मनुष्य ने प्रगति की , सभ्य समाज की परिभाषा बदली l अब दौड़ श्रेष्ठता की हो गई l इस दौड़ में विज्ञापन और प्रचार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है l जिन्होंने अपने आपको श्रेष्ठ समझा वे आपस में संगठित हो गए और विज्ञापन और प्रचार के माध्यम से लोगों के मन - मस्तिष्क में इस बात को बैठा दिया कि उनकी शिक्षा , उनकी चिकित्सा , उनका लाइफ स्टाइल , उन की कृषि आदि वे जो बताएं वह सब श्रेष्ठ है l यह कार्य युद्ध से भी कठिन है l लोगों का माइंड वाश कर देना , उनके मन - मस्तिष्क को ऐसा परिवर्तित कर देना कि वे अपने अस्तित्व को ही भूल जाएँ l यह कार्य बहुत कठिन है , बुद्धिजीवियों , विचारशीलों और विभिन्न सरकारों के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता l प्रत्येक कार्य के , योजना के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं l यह लोगों के विवेक पर निर्भर है कि वे समझें कि ' क्या खोया और क्या पाया ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment