चिकित्सा के क्षेत्र में आज मनुष्य ने जितनी तरक्की कर ली , उससे ज्यादा नई - नई बीमारियाँ पैदा हो गईं l बीमारी का आक्रमण तभी होता है जब हमारे भीतर नकारात्मकता हो , प्रतिरोधक शक्ति कम हो l बीमारी - महामारी के लिए किस - किसको दोष दें ---रासायनिक खाद बीज , कीटनाशक , वैज्ञानिक आविष्कार ------- आदि अनेक कारणों के बीच यदि हमारी सोच सकारात्मक है , कोई तनाव नहीं है तो हम समस्याओं पर विजय पा सकते हैं l आज की भाग - दौड़ की जिंदगी में व्यक्ति तनावग्रस्त है , इस कारण उसे अनेक बीमारियाँ घेरने लगती हैं l ब्लड प्रेशर , अल्सर , हार्ट अटैक , डाइबिटीज जैसी अनेक बीमारियों के कारण व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है , इस कारण नई बीमारी उस पर तेजी से आक्रमण करती हैं l यदि व्यक्ति अपनी जीवनशैली को सुधार ले , मन को शांत रखे , सादा - सरल जीवन जिए तो इन परिस्थितियों के बीच भी स्वस्थ रह सकता है l
No comments:
Post a Comment