लघु -कथा ---- दो मित्र जंगल की सैर को गए l बहुत खुश थे अपनी दोस्ती पर l वर्तमान का आनंद और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा में दिन कैसे बीत गया पता ही नहीं लगा l अचानक उन्हें झाड़ियों के पीछे जंगली भालू की आहट सुनाई दी l उन दोनों में से जिसे पेड़ पर चढ़ना आता था वह तुरंत पेड़ पर चढ़ गया , उसने अपने साथी की कोई मदद नहीं की l जो अकेला रह गया , अपनी मृत्यु को निकट जान कर वह जमीन पर सीधा लेट गया , भालू को निकट आता देख उसने अपनी आँखें बंद कर लीं और कुछ पल के लिए सांस रोक ली l भालू आया उसने उसके नाक , कान की ओर अपना मुंह ले जाकर सूंघा और फिर घने जंगल की ओर चला गया l अब वह युवक पेड़ से उतरा और हँसते हुए अपने मित्र से बोला --- वह भालू तुम्हारे कान में क्या कह रहा था ? ' उसने गंभीरता से उत्तर दिया ----- " ऐसे मित्र का कभी विश्वास नहीं करो , जो तुम्हे संकट के समय छोड़ कर चला जाए l "
No comments:
Post a Comment