ईश्वर के नाम में , ईश्वर विश्वास में वह शक्ति है जो हमें सभी समस्याओं से पार लगा देती है l कर्मयोगी बनकर हमें प्रयास तो निरंतर करना ही पड़ता है , अटल विश्वास के कारण ईश्वर हमें सद्बुद्धि देते हैं जिसके सहारे बड़ी से बड़ी कठिनाइयों पर हम विजय प्राप्त कर लेते हैं l पं . श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने हमें जीवन जीने की कला का यही सबसे सरल मार्ग बताया है कि सत्कर्म करते हुए निरंतर ईश्वर से सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करें , अंधकार दूर होता जायेगा l एक कथा है ------ एक अत्याचारी राजा था , जो किसी से रुष्ट होने पर उसे बंदी बनाकर और अँधा कर के एक चौरासी कोस के जंगल में छोड़ देता था l उस जंगल के चारों ओर एक बड़ी व मजबूत दीवार बनी हुई थी l ज्यदातर लोग उस दीवार से सिर टकराकर मर जाते थे , पर उन्ही में से एक ऐसा ईश्वर भक्त भी था , जिसे विश्वास था कि जिस ईश्वर ने स्रष्टि की माया रची है , क्या उसके पास एक छोटे जंगल से निकलने का मार्ग नहीं होगा l इसी विश्वास के आधार पर वह रोज दीवार का सहारा लेकर गोल -गोल घूमा करता था और ऐसे ही एक दिन उसे दीवार के मध्य एक ऐसा छिद्र मिल गया जिससे बाहर निकला जा सकता था l उसे जीवन जीने की राह मिल गई l ------ आज के इस वैज्ञानिक युग में मनुष्य ने स्वयं को भगवान समझ लिया है l विभिन्न तरह की दवाइयां , रासायनिक खादें , कीटनाशक , भोजन सामग्री आदि सबके प्राकृतिक गुणों को नष्ट कर के उन पर अपना दिमाग थोप दिया है , स्वयं को प्रकृति से बड़ा समझ लिया है इसीलिए संसार में इतनी बीमारियाँ , आपदाएं , तनाव है l कुछ लोगों के अहंकार ने सारे संसार को मुसीबत में डाल दिया l आज सबसे बड़ी जरुरत सद्बुद्धि की है , सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करें l
No comments:
Post a Comment