लघु -कथा ---- किसी अरब व्यापारी को पता चला कि इथोपिया के लोगों के पास चाँदी बहुत अधिक है l उसे वहां जाकर व्यापार करने की सूझी और एक दिन सैकड़ों ऊंट प्याज लादकर वह इथोपिया के लिए चल पड़ा l इथोपिया वासियों ने पहले कभी प्याज नहीं खाया था l प्याज खाकर वे बहुत प्रसन्न हुए l उन्होंने सब प्याज खरीद लिया और उसके बराबर सोना -चाँदी तोल दिया l व्यापारी बहुत प्रसन्न हुआ और धनवान बनकर देश लौटा l एक दूसरे व्यापारी को इसका पता चला तो उसने भी इथोपिया जाने की ठानी l उसने प्याज से भी अच्छी वस्तु लहसुन लादी और इथोपिया जा पहुंचा l वहां के लोगों ने लहसुन चखा तो प्रसन्नता से नाच उठे l सारा लहसुन उन्होंने ले लिया , पर बदले में क्या दें ! उन्होंने देखा कि सोना -चांदी तो बहुत है , पर सोने से भी अच्छी वस्तु उनके पास प्याज है , इसलिए प्याज से दूसरे व्यापारी की बोरियां भर दीं l व्यापारी खीज उठा , पर बेचारा करता भी क्या l चुपचाप प्याज लेकर घर लौट आया l वह व्यापारी समझ नहीं पा रहा था कि अमूल्यता की कसौटी क्या है ? उसे लगा कि यह सब अपने -अपने मन की मान्यता और प्रसन्नता के खेल हैं l
No comments:
Post a Comment