लघु -कथा --- एक राजा के राज्य में एक नदी बहती थी l जो आगे चलकर दूसरे राजा के राज्य में जाती थी l राजा ने कई जगह बाँध बनवा रखे थे ताकि पानी खेतों में पहुँचता रहे , फिर भी अगले राजा के राज्य में भी नदी का पानी पहुँचता ही था l पहला राजा बड़ा ईर्ष्यालु था l उसने हुकुम दिया कि अपनी नदी का एक बूंद पानी भी पड़ोसी राज्य में न जाने पाए l इसके लिए उसने ऊँचे -ऊँचे बाँध बनवा दिए l इस प्रकार दूसरे राज्य में सूखे की स्थिति हो गई और पहले राजा के राज्य में रुका हुआ पानी इतना अधिक जमा हो गया जिससे सारी जमीन डूब गई और लोगों के मकान भी बैठ गए l जो दूसरों का बुरा चाहता है उसका बुरा पहले होता है l
No comments:
Post a Comment