लघु कथा ----- एक माली के लड़के बड़े आलसी थे l वे कामकाज से जी चुराते थे और व्यर्थ की बातों में अपना समय नष्ट करते थे l जब माली मरने लगा , तो उसने लड़कों को बुलाया और कहा --- " तुम लोग आलस्य में पड़े रहकर घर में जो कुछ है , सबको अवश्य बरबाद कर लोगे , पर मैंने तुम्हारे भविष्य का ध्यान रखा और बाग़ में प्रत्येक पेड़ के नीचे थोडा -थोडा सोना गाढ़ रखा है l जब जरुरत हो तब निकाल लेना l यह कहकर माली गया l घर में जो थोड़ी सी पूंजी थी वह भी समाप्त हो गई l लड़के भूखों मरने लगे l उन्होंने सोचा कि चलो पेड़ों के नीचे से सोना निकालें l अब वे खुदाई करने में जुट गए और एक -एक कर के सभी पेड़ों को खोदते गए पर किसी के नीचे कुछ नहीं निकला l लड़के जानते थे कि हमारा बाप कभी झूठ नहीं बोलता था , फिर उनकी यह सोने वाली बात कैसे झूठ निकली , इसका उन्हें आश्चर्य था l कुछ दिनों बाद वर्षा हुई , पेड़ों के नीचे की जमीन खुद जाने के कारण जड़ों में काफी पानी पहुंचा और हर पेड़ ने काफी संख्या में फल दिए l आमदनी इतनी हुई कि हर पेड़ के नीचे सोना निकलने की बात सच हो गई l श्रम और संयम से मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है l
No comments:
Post a Comment