कहते हैं ---- किसी को सुख न दे सको तो कोई बात नहीं , लेकिन किसी को दुःखी न करो l ' और आज निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन में जो दुःख है वह किसी से छिपा नहीं है l बीमारी तो हमेशा से ही संसार में रहीं हैं --- डाइबिटीज , टी. बी. , ------ अनगिनत बीमारियाँ हैं l सबसे बड़ी महामारी है ---' अमीरी ' l उनके खजाने में कमी न आ जाये इसलिए बीमारी के बहाने से लोगों को काम से ही हटा दिया l युवा जिनके जीवन के अनेक सपने हैं , वे कमरे में बंद हैं l बच्चे जो देश के कर्णधार हैं , उनका भविष्य भी खतरे में है l संसार के कुछ गिने - चुने लोगों ने अपने सुख , अपनी महत्वाकांक्षा के लिए एक बहुत बड़े मानव समुदाय को दुःखी कर दिया l जब मनुष्य संवेदनहीन हो जाता है तब ऐसी आपदा कुछ को बहुत अमीर बना देती है , कुछ का जीवन कठिन हो जाता है l मुसीबतों का वर्गीकरण किया जाए तो कुछ तो प्राकृतिक होती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जिन्हे शक्ति संपन्न व्यक्ति कमजोर पर थोप देते हैं l
]\
No comments:
Post a Comment