एक राजा ने पड़ोसी राज्य पर हमला किया और सीमा से जुड़े गांवों पर कब्ज़ा कर लिया l उसके सैनिकों को रसद की आवश्यकता हुई तो उन्होंने गांवों को लूटने का मन बनाया l उन्हें राह चलता एक किशोर दिखाई पड़ा तो उसे बंधक बनाकर अच्छे खेत की तरफ चलने को कहा l किशोर ने उन्हें ,मार्ग दिखाना प्रारम्भ किया l रास्ते में खेत पड़ते तो वह राजा को और आगे चलने को कहता l काफी देर चलने के बाद वो एक खेत पर पहुंचे तो किशोर ने कहा कि यहाँ से जितना अनाज चाहिए ले लो l राजा उस पर चिल्लाया ---- " क्यों रे ! रास्ते में और अच्छे खेत पड़े थे तो वहां नहीं रोककर हमें बेवजह इतना चलाया l " किशोर बोला ----- " पर वो खेत दूसरों के थे l मैंने सोचा कि यदि नुकसान होना ही है तो सिर्फ हमारा ही हो , बाकी गाँव वालों को क्यों दंड मिले l " यह सुनकर राजा का सिर शरम से झुक गया , उसने सेनापति को वापस चलने की आज्ञा देते हुए कहा ---- " जहाँ ऐसे परोपकारी नौजवान निवास करते हों , उस राज्य पर कोई बुरी निगाहें नहीं डाल सकता l
No comments:
Post a Comment