1 . एक व्यक्ति जार्ज बर्नार्ड शा से मिलने पहुंचा l उसने उनसे पूछा कि वो उन दिनों कुछ परेशान चल रहा है , वे किसी अच्छे ज्योतिषी को जानते हैं तो उस व्यक्ति का पता बताएं l जार्ज बर्नार्ड शा ने उससे पूछा कि ज्योतिषी तुम्हारा भला कैसे करेगा ? उस व्यक्ति ने कहा कि मैं उससे अपना भविष्य जानना चाहता हूँ l जार्ज बर्नार्ड शा ने उत्तर दिया कि यदि तुम अपना भविष्य जानना चाहते हो तो पहले अपने अतीत को जानो और उसमें जो भूलें तुमसे हुईं हैं , उन्हें न दोहराने का निर्णय करो तो तुम्हारा भविष्य अपने आप संवर जायेगा l उनके समझाने से उस व्यक्ति का चिंतन बदल गया और वो सदैव के लिए आशावादी हो गया l
2. मनु -शतरूपा साथ बैठे भगवत चिंतन में निमग्न थे l मनु ने शतरूपा से पूछा ---- " मनुष्य को किन कारणों से इतर योनियों में भटकना पड़ता है ? " मनु ने उत्तर दिया ---- " शारीरिक पापकर्मों से जड़ योनियों में जन्म होता है l वाणी के पाप से पशु -पक्षी बनना पड़ता है l मानसिक पाप करने वाले मनुष्य योनि से बहिष्कृत हो जाते हैं l इस जन्म अथवा पूर्व जन्म के पापों के कारण मनुष्य जन अपनी स्वाभाविकता खोकर विद्रूप बनते हैं l "
No comments:
Post a Comment