एक भैंस थी बड़ी उपद्रवी ।रस्सा तुड़ाकर भाग जाती थी और जिस खेत में घुस जाती थी उसी को कुचल कर रख देती थी ।पकड़ने वालों की भी अच्छी खबर लेती थी ।एक दिन तो वह ऐसी हो गई कि किसी की पकड़ में नहीं आ रही थी ।हैरान लोगों के बीच से एक साहसी लड़का निकला ।सिर पर उसने हरी घास का गट्ठर रख लिया और उपद्रवी भैंस की तरफ सहज स्वभाव से आगे चलता चला गया ।ललचायी भैंस घास खाने के लिए आगे बढ़ी ।लड़के ने उसके आगे गट्ठर डाल दिया और मौका मिलते ही उछलकर उसकी पीठ पर जा बैठा ।डंडे से पीटते हुए वह उसे बाड़े में ले आया ।लोगों ने जाना कि आवेश भरे प्रतिरोध से भी बढ़कर उपद्रवी तत्वों को काबू में लाने के लिए कई बार दूरदर्शी नीति अधिक कार्य करती है ।
No comments:
Post a Comment