हमारे जीवन में अनुशासन अत्यंत जरुरी है । यदि जीवन में अनुशासन नहीं है तो मनुष्य अपने गंतव्य तक कभी नहीं पहुँच पाता, बस भटकता रहता है । नदियों का जल अपने दोनों किनारों की सीमारेखाएं निर्धारित करते हुए आगे बढ़ता है । यदि नदी के ये दोनों किनारे न होते तो नदी का जल कभी भी अपने अंतिम स्रोत सागर तक नहीं पहुँच पाता और वहीँ फैलकर समाप्त हो जाता । इसलिए नदियों से मिलने वाली इस सीख को ध्यान में रखते हुए हमें अपने जीवन में अनुशासन रखना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment