इच्छा शक्ति मनुष्य को परमात्मा द्वारा दिए गए समस्त दिव्य अनुदानों में सबसे बढ़कर शक्तिशाली और दिव्य है । मनुष्य को महानता के शिखर पर पहुँचाने में इच्छा शक्ति या संकल्प बल सर्वोपरि है । प्रत्येक मनुष्य में अपनी इच्छा शक्ति होती है , यदि उसे ईश्वर अर्पित कर श्रेष्ठ कार्यों के लिए सदुपयोग किया जाये तो जीवन में कोई कमी नहीं रहती है । यह संकल्प ही मनुष्य जीवन का वास्तविक बल है । परिस्थितियां इसी संकल्प भरी मन: स्थिति के आधार पर खींचतीं चली आती हैं ।
No comments:
Post a Comment