' जिसके ह्रदय में काम करने का उत्साह है , शरीर में परिश्रम करने की स्फूर्ति है , मस्तिष्क में स्वावलम्बन का स्वाभिमान है वह पुरुषार्थ के बल पर पानी पर राह बना लेता है , बालू में तेल खोज लेता है l '
जो कार्य जर्मनी एकीकरण में बिस्मार्क ने कर दिखाया और जापान को एक सुद्रढ़ राष्ट्र बनाने में मिकाडो ने जो महान सफलता प्राप्त की , सरदार पटेल के कार्यों का महत्व उससे कम नहीं है l छ: - सात सौ रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके उन्होंने एक असंभव कार्य को ऐसी खूबी से पूरा करके दिखा दिया कि देश - विदेश के समस्त राजनीतिज्ञ चकित रह गए l
जर्मनी और जापान तो उस समय चार - पांच करोड़ की जनसँख्या के छोटे देश थे , पर सरदार पटेल ने तो उस भारत को एक कर दिखाया जिसको विविधता और विस्तार की द्रष्टि से अनेक लोग एक ' महाद्वीप ' की संज्ञा देते हैं l
सरदार पटेल का जीवन प्रत्येक मनुष्य के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श उपस्थित करता है , वह यह कि मनुष्य को केवल खाने - कमाने की जिन्दगी ही व्यतीत नहीं करनी चाहिए , वरन देश और समाज की रक्षा का प्रश्न उपस्थित होने पर निजी स्वार्थ त्याग कर उसी को प्राथमिकता देनी चाहिए l यदि देश और समाज का पतन हो गया तो हमारी व्यक्तिगत उन्नति भी बेकार हो जाती है l आज भी किसी राष्ट्रीय संकट के समय जनता सरदार पटेल की याद करती है l
जो कार्य जर्मनी एकीकरण में बिस्मार्क ने कर दिखाया और जापान को एक सुद्रढ़ राष्ट्र बनाने में मिकाडो ने जो महान सफलता प्राप्त की , सरदार पटेल के कार्यों का महत्व उससे कम नहीं है l छ: - सात सौ रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके उन्होंने एक असंभव कार्य को ऐसी खूबी से पूरा करके दिखा दिया कि देश - विदेश के समस्त राजनीतिज्ञ चकित रह गए l
जर्मनी और जापान तो उस समय चार - पांच करोड़ की जनसँख्या के छोटे देश थे , पर सरदार पटेल ने तो उस भारत को एक कर दिखाया जिसको विविधता और विस्तार की द्रष्टि से अनेक लोग एक ' महाद्वीप ' की संज्ञा देते हैं l
सरदार पटेल का जीवन प्रत्येक मनुष्य के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श उपस्थित करता है , वह यह कि मनुष्य को केवल खाने - कमाने की जिन्दगी ही व्यतीत नहीं करनी चाहिए , वरन देश और समाज की रक्षा का प्रश्न उपस्थित होने पर निजी स्वार्थ त्याग कर उसी को प्राथमिकता देनी चाहिए l यदि देश और समाज का पतन हो गया तो हमारी व्यक्तिगत उन्नति भी बेकार हो जाती है l आज भी किसी राष्ट्रीय संकट के समय जनता सरदार पटेल की याद करती है l
No comments:
Post a Comment