थोड़ी चिंता व्यक्ति को सजग बनाती है लेकिन अधिक चिंता कभी नहीं करनी चाहिए l चिंता घुन की तरह होती है , यदि यह घुन लग जाये तो यह व्यक्ति को अन्दर से खोखला कर देती है l
चिंता की घुन क्या होती है , इसे बताने का एक उदाहरण है ----- दो वैज्ञानिक आपस में बात कर रहे थे , एक युवा था और एक वृद्ध l वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा ---- " चाहे विज्ञान कितनी भी प्रगति क्यों न कर ले , लेकिन वह अभी तक ऐसा उपकरण नहीं ढूंढ पाया , जिससे चिंता पर लगाम कसी जा सके l " युवा वैज्ञानिक बोला --- " अरे चिंता तो मामूली बात है , इसके लिए उपकरण ढूँढने में समय क्यों बरबाद किया जाये l "
अपनी बात समझाने के लिए उसे जंगल की ओर ले गए l वृद्ध वैज्ञानिक ने एक पेड़ की ओर इशारा कर कहा --- " इस वृक्ष की उम्र चार सौ वर्ष बताई गई है l इस वृक्ष पर चौदह बार बिजली गिरी l चार सौ वर्षों से अनेक तूफानों का इसने सामना किया l " युवा वैज्ञानिक ने कहा --- " आप क्या साबित करना चाहते हैं ? " वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा --- " इधर आओ देखो , इसकी जड़ में दीमक लग गई है l दीमक ने इसकी छाल को कुतर - कु तर कर बर्बाद कर दिया है l जिस तरह यह वृक्ष बिजली से नष्ट नहीं हुआ , तूफान से धराशयी नहीं हुआ , लेकिन मामूली दीमक इसे चट कर गई l उसी तरह चिंता की दीमक भी एक सुखी , समृद्ध और ताकतवर व्यक्ति को चट कर जाती है
चिंता की घुन क्या होती है , इसे बताने का एक उदाहरण है ----- दो वैज्ञानिक आपस में बात कर रहे थे , एक युवा था और एक वृद्ध l वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा ---- " चाहे विज्ञान कितनी भी प्रगति क्यों न कर ले , लेकिन वह अभी तक ऐसा उपकरण नहीं ढूंढ पाया , जिससे चिंता पर लगाम कसी जा सके l " युवा वैज्ञानिक बोला --- " अरे चिंता तो मामूली बात है , इसके लिए उपकरण ढूँढने में समय क्यों बरबाद किया जाये l "
अपनी बात समझाने के लिए उसे जंगल की ओर ले गए l वृद्ध वैज्ञानिक ने एक पेड़ की ओर इशारा कर कहा --- " इस वृक्ष की उम्र चार सौ वर्ष बताई गई है l इस वृक्ष पर चौदह बार बिजली गिरी l चार सौ वर्षों से अनेक तूफानों का इसने सामना किया l " युवा वैज्ञानिक ने कहा --- " आप क्या साबित करना चाहते हैं ? " वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा --- " इधर आओ देखो , इसकी जड़ में दीमक लग गई है l दीमक ने इसकी छाल को कुतर - कु तर कर बर्बाद कर दिया है l जिस तरह यह वृक्ष बिजली से नष्ट नहीं हुआ , तूफान से धराशयी नहीं हुआ , लेकिन मामूली दीमक इसे चट कर गई l उसी तरह चिंता की दीमक भी एक सुखी , समृद्ध और ताकतवर व्यक्ति को चट कर जाती है
No comments:
Post a Comment