`जिन स्थानों पर हत्या , लूट, एक्सीडेंट , लोगों को सताना , पशु हत्या आदि अमानवीय कार्य होते हैं , उस स्थान पर नकारात्मकता बढ़ जाती है l ऐसे स्थानों पर रहने से या वहां से गुजरने से ही मन में बुरे ख्याल आते हैं , तनाव व नकारात्मकता बढ़ जाती है l जब महाभारत होना निश्चित हो गया तो भगवन श्री कृष्ण ने अपने दूतों को भेजा और किसी ऐसे स्थान का पता लगाने कि बात कही जिसका इतिहास कुख्यात हो l एक स्थान पर एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी ``l अत: भगवान श्रीकृष्ण ने सोचा कि महाभारत के लिए यही स्थान उपयुक्त रहेगा l वे चाहते थे अधर्म पर धर्म की विजय हो , अन्याय के अंत के लिए युद्ध अनिवार्य था l अत: कुरुक्षेत्र का चयन किया गया l
इसके विपरीत जिन स्थानों पर मन्त्र जप होते हैं , ऋषियों की तप स्थली होती है वहां जा कर मन को अनोखी शांति मिलती है l
इसके विपरीत जिन स्थानों पर मन्त्र जप होते हैं , ऋषियों की तप स्थली होती है वहां जा कर मन को अनोखी शांति मिलती है l
No comments:
Post a Comment